
हाथी अब इडली-डोसा का भोग लगाने की तैयारी में है। तख्त-ए-दिल्ली को फतह करने के मकसद से बीएसपी राजधानी में रहने वाले दक्षिण भारतीयों को नीले झंडे के नीचे लाने में जुटी है ; दरअसल बीएसपी के रणनीतिकार राजधानी के हर उस वर्ग को छूने की कोशिश कर रहे जो अभी तक राजनेताओं की नजरों से अछूता रहा है। यूपी में सोशल इंजीनियरिंग का कमाल दिखा चुकी यह पार्टी अब दिल्ली में रह रहे हर उस मतदाता को खंगालने में जुटी है जिसकी सुध आज तक किसी वोटर ने नहीं ली है; राजधानी में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल व आंध्र प्रदेश के मूल निवासी बडी तादाद में रह रहे हैं; अकेले आंध्र प्रदेश के 9-10 लाख लोग दिल्ली में रह रहे हैं, आंध्र भवन में रजिस्टर्ड लोगों की तादाद ही 6 लाख से ज्यादा है; दरअसल मायावती की निगाहें अब दिल्ली की कुर्सी पर हैं बिना दक्षिण भारत में पांव फेलाए दिल्ली फतह की उम्मीद बेकार है इसी गणित को समझ कर पहले दिल्ली के चुनावों में दक्षिण भारतीयों को और फिर उनके सहारे दक्षिण भारत में अपनी पहुंच बनाने की कोशिश इस बार बीएसपी करेगी

alwal के पास एक गांव है मितरोल, होडल से पहले पड़ता है। मितरोल में रहटा की झाडिय़ां बड़ी तादाद में हैं। रहटा झाड़ी बेर की तरह का छोटा सा फल होता है। छोटा था तो एक किस्सा सुना करता था वहां कोई कुंवारी लड़की प्रेगनंट हो गई। लड़की की मां ने उससे पूछ लिया बता कैसे हुआ लड़की ने भोलेपन में जवाब दिया रहटा खाया था उसी से कुछ ...। हाल ही में जब गांव की इस घटना को ग्लोब पर देखा तो अचंभित रह गया। ऑस्कर विजेता ऐक्ट्रिस निकॉल किडमन ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया के वॉटरफॉल में स्विमिंग करने की वजह से वह प्रेगनंट हो गईं। 41 वर्षीय निकॉल ने जुलाई में एक बच्ची को जन्म दिया था। पिछले दिनों उन्होंने कहा कि फिल्म शूट के दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के एक वॉटरफॉल में स्विमिंग करने गई थीं, जहां फर्टाइल वॉटर की वजह से वह प्रेगनंट हुईं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इसी वजह से उनके अलावा और छह महिलाएं भी प्रेगनंट हुई हैं।