
चीन के झेंगजू एयरपोर्ट पर क्रू को एक अजीब स्थिति से दो चार होना पड़ा। दरअसल, गुइलिन से आ रहे विमान मैं तकनीकी खराबी आ गई एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। पायलट ने ऐन वक्त पर ब्रेक लगा दिया और सभी यात्री सुरक्षित बच गए। इस खराबी के कारण विमान रनवे पर ही रुका रहा, लेकिन वहां से हटाने के लिए एयरपोर्ट के 30 कर्मचारियों को लगभग आधे मील तक विमान को धक्का लगाना पड़ा। 69 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य विमान में ही बैठे रहे। 2 घंटे की मशक्कत के बाद वे खराब विमान को रनवे से हटाने में कामयाब रहे। एक कर्मचारी ने कहा कि शुक्र है विमान का वजन केवल 20 टन था, वरना हम लोगों की हालत पतली हो जाती। मुझे यहां काम करते 10 साल हो गए, लेकिन ऐसी नौबत कभी नहीं आई थी। यह खबर सुनने के बाद संता ने बंता से कहा शुक्र है की धक्का जमीन पर खड़े प्लेन में ही लगाना पड़ा अगर कहीं धक्का आसमान में खराब हुए प्लेन में लगाना पड़ता तो मेरा तो पसीने के मारे बुरा हाल हो जाता